कहानी: छोटी सी कोशिश का बड़ा नतीजा


नमस्कार दोस्तों, इंडियन यूनिटी क्लब में आपका स्वागत है। कहानियाँ मानव जीवन में हमेशा से आवश्यक एवं मनोरंजन का साधन रही हैं। कहानियाँ ना हो तो मानव जीवन की कल्पना करना बहुत कठिन हैं। प्रेरणा दायक बाल कहानियाँ बच्चों में, छात्रों में काफी लोकप्रिय होती हैं, और बहुत जरुरी भी होती हैं। इस पोस्ट में हम प्रस्तुत कर रहें हैं एक शिक्षाप्रद कहानी जिसका शीर्षक है - "छोटी सी कोशिश का बड़ा नतीजा"

{getToc} $title={Table of Contents}

कहानी: छोटी सी कोशिश का बड़ा नतीजा

बहुत पुराने ज़माने की बात है वारन्या नाम का बहुत विशाल और घना जंगल था। वारन्या में विभिन्न प्रकार के सभी जानवर रहते थे। जानवरों मे बहुत एकता थी। उस जंगल मे अनेक प्रकार के फल फूल और अनेक प्रकार के पेड़ पौधे मिलते थे।

एक गर्मी के मौसम में वारन्या में भीषण आग लग गयी। सारे पशु पक्षी मे हाहाकार मच गया। थोड़ी ही देर में जंगल में भगदड़ मच गयी सभी जानवर इधर-उधर भाग रहे थे। पूरे जंगली जानवर अपनी-अपनी जान बचाने में लगे हुऐ थे। उसी जंगल में एक नन्हीं चिड़िया गौरैया रहा करती थी। उसने देखा की सभी जानवर भयभीत है, जंगल में आग लगी है, और वह सोच रही थी कि मुझे कुछ मदद करनी चाहिए।

मदद करने की लालसा से गौरैया ने जल्दी से पास की नदी में गयी और चोंच में पानी भरकर लाई और आग में डाल बुझाने लगी। वह बार-बार नदी में जाती और चोंच में पानी डाल कर लाती और आग बुझाने की कोशिश करती। उसके पास से एक बुढा उल्लू अपनी जान बचा कर जा रहा था। उसने गौरैया की इस हरकत को देखा और गौरैया के पास जा कर बोला, “तुम कितनी मूर्ख हो जो इतने भीषण आग को यूं चोंच में पानी भरकर बुझाने की कोशिश कर रही हो।”

गौरैया ने हिम्मत नही हारी और विनम्रता के साथ उल्लू को उत्तर दिया की “मुझे नही पता है कि मेरे इस प्रयास से आग बुझाने मे कितना फर्क पड़ेगा, लेकिन मैं हिम्मत नही हार सकती और आग बुझाने के लिए मै अपने तरफ से पूरी कोशिश कर अपना सौ प्रतिशत दूंगी, आग कितनी भी भयंकर हो लेकिन मैं अपना प्रयास नहीं छोड़ूँगी।” यह सुनकर बुढा उल्लू बहुत प्रभावित हुआ और उसने भी गौरैया का साथ देना शुरू किया और सारे जानवरों को हिम्मत कर अपनी क्षमता के अनुरूप योगदान करने को कहा।

इस प्रकार सभी पशु पक्षी एकत्रित होकर वारन्या के भीषण आग पर विजय प्राप्त की और सब ने एक दुसरे की जान बचाई, सब ने गौरैया के कोशिश की सरहना की और सबके सफल प्रयासों के लिए एक दुसरे को बधाई दिए गए।

इस कहानी से सीख

  • हिम्मत कभी नही हारनी चाहिए।
  • धैर्य और परिश्रम से कठिन कार्य भी संभव है।
  • छोटी-छोटी मेहनत बड़ी सफलता बनाती है।
  • दूसरों के कोशिश एवं परिश्रम की सराहना करें।
  • एकता में कार्य करने से मुश्किल हालात में भी विजय प्राप्त होती है।

धन्यवाद!!!

दोस्तों, उम्मीद है आपको यह कहानी से कुछ सिखने को मिला होगा। ऐसे ही और शिक्षाप्रद कहानियों को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर बुकमार्क करें। इंडियन यूनिटी क्लब के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए और हमसे जुड़ें रहने के लिए हमें हमारे FacebookTwitterInstagram, और Telegram में जरूर फ़ॉलो करें। धन्यवाद!!!
और नया पुराने

نموذج الاتصال