नमस्कार दोस्तों, इंडियन यूनिटी क्लब में आपका स्वागत है। देश के लिए प्रेम रक्षा करने के लिए मर मिटने का जूनून हर देशवासी में होना चाहिए यही उसकी सच्ची देशभक्ति होती है। इस पोस्ट में प्रस्तुत है देशभक्ति से परिपूर्ण हिंदी फिल्म "बॉर्डर"। यह फिल्म 1997 में रिलीज़ किया गया था। उम्मीद है आपको यह फिल्म आपको पसंद आएगा।
{getToc} $title={Table of Contents}
बॉर्डर फिल्म की जानकारी
बॉर्डर 1997 में बनी एक बेहतरीन देशभक्ति फिल्म है। यह फिल्म हिंदी भाषा में है। इस फिल्म में भारत पाकिस्तान के 1971 ऐतिहासिक युद्ध को प्रदर्शित किया गया है, खासतौर से लोंगेवाला की लड़ाई। इस फिल्म का निर्देशन, निर्माण और लेखन निर्माता निर्देशक जे. पी. दत्ता ने किया है।
बॉर्डर फिल्म विडियो
इस फिल्म को पूरा देखने के लिए वाच ऑन यूट्यूब (Watch on YouTube) पर क्लिक करें
धन्यवाद
दोस्तों, उम्मीद है आपको यह देशभक्ति फिल्म बॉर्डर बहुत पसंद आया होगा। ऐसे ही और देशभक्ति से परिपूर्ण हिंदी फिल्म के हमारे वेबसाइट को जरुर बुकमार्क करें। इंडियन यूनिटी क्लब के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए और हमसे जुड़ें रहने के लिए हमें हमारे Facebook, Twitter, Instagram, और Telegram में जरूर फ़ॉलो करें। धन्यवाद!!!